अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबते तेज 25 हजारी बने कोहली, तोड़ा महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और ‘दिल्ली के लाल’ विराट कोहली ने अपने घरेलू मैदान पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबते तेज 25000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सचिन को 28 पारियों के अंतर से पछाड़ा.

विराट को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 549 पारियां खेलनी पड़ीं. इससे पहले सबसे तेजी से 25 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 577 पारियां खेली थीं. विराट ने सचिन को 28 पारियों के अंतर से पीछे छोड़ दिया. वहीं तीसरे पायदान पर काबिज रिकी पॉन्टिंग को 25 हजारी बनने के लिए 588 पारियां खेलनी पड़ी थीं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25 हजार रन बनाने वाले विराट कोहली दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (34,357), कुमार संगकारा (28,016), रिकी पॉन्टिंग (27,453), महेला जयवर्धने (25,957), जैक कैलिस (25,534) ये कारनामा करने में सफल रहे थे. विराट 25 हजारी बनने वाले दूसरे भारतीय हैं.

दिल्ली में जीत के लिए 115 रन के स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 39 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद बैटिंग करने उतरे विराट कोहली को 25 हजार रन के आंकड़े को छूने के लिए महज 7 रन की दरकार थी. ऐसे में विराट ने पारी में 9 गेंद का सामना करते हुए नाथन लॉयन की गेंद पर चौका जड़कर इस आंकड़े को पार किया. 492वें मैच की 549वीं पारी में विराट ने 53.64 के औसत से इतने रन बनाए हैं. 50 से ज्यादा के औसत से 25 हजारी बनने वाले विराट दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं.

विराट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25 हजार रन 492वें मैच की 549वीं पारी में बल्लेबाजी करते हुए पूरे किए. विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 271 मैच की 262 पारियों में 57.69 के औसत से 12,809 रन बनाए हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय टी20 में उन्होंने 115 मैच की 107 पारियों में 52.73 के औसत से 4008 रन बनाए हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 106 मैच की 180 पारियों में 48.49 के औसत से 8185* रन हो गए हैं.

मुख्य समाचार

युवाओं के बीच पहुंचे सीएम धामी, परीक्षा प्रकरण में सीबीआई जांच की संस्तुति

देहरादून| सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने परेड...

हरिद्वार में प्रेमी ने मिड-वीडियो कॉल पर की खुदकुशी, मंगेतर के सामने हुआ दर्दनाक हादसा

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में...

भारत-भूटान रेल कनेक्टिविटी का प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी 

भारत-भूटान रेल कनेक्टिविटी के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी...

UKSSSC पेपर लीक विवाद: CM धामी ने CBI जांच की सिफारिश, छात्रों पर दर्ज मामले होंगे रद्द

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय...

Topics

More

    भारत-भूटान रेल कनेक्टिविटी का प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी 

    भारत-भूटान रेल कनेक्टिविटी के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी...

    Zoho के Sridhar Vembu ने खोला राज़: कंपनी सार्वजनिक नहीं होगी, वजह बताई ‘यह है हकीकत

    Zoho के सह-संस्थापक और मुख्य वैज्ञानिक श्रीधर वेम्बू ने...

    Related Articles