Home क्रिकेट Asia Cup 2023: विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ ठोका शतक, वनडे...

Asia Cup 2023: विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ ठोका शतक, वनडे में सबसे तेज पूरे किए 13 हजार रन

0
विराट कोहली

टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें कोलंबो में आमने-सामने है. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और विराट कोहली ने शतक का आंकड़ा पार किया. टीम इंडिया ने 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए. इस तरह बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 357 रनों का लक्ष्य है.

विराट कोहली 94 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाकर पवैलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा केएल राहुल 106 गेंदों पर 111 रन बनाकर नाबाद रहे. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी पारी में 12 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं, विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में 13 हजार रनों का छुआ. विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

ऐसा रहा है विराट कोहली का वनडे करियर
आंकड़े बताते हैं कि विराट कोहली ने 278 वनडे मैचों की 267 पारियों में 13024 रन बनाए हैं. इससे कम पारियों में किसी अन्य बल्लेबाज ने वनडे फॉर्मेट में 13 हजार रनों का आंकड़ा नहीं छुआ है. अब तक विराट कोहली अपने वनडे करियर में 47 शतक लगा चुके हैं. इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान ने 65 मैचों में पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.

केएल राहुल ने 106 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाए. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी पारी में 12 चौके और 2 छक्के जड़े. विराट कोहली और केएल राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 194 गेंदों पर रिकार्ड 233 रनों की पार्टनरशिप हुई. दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने 357 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. इससे पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version