तीन वनडे मैचों की सीरीज के तहत भारतीय वीमेंस टीम का सामना बीते दिन इंग्लैंड के साथ हुआ. इस मैच को इंडियन टीम ने 4 विकेटों से जीत लिया. मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा था. जहां विजेता का फैसला 49वें ओवर में जाकर हुआ. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने बल्ले से धमाल मचा दिया. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो इंग्लैंड की कप्तान नैट सिवर ब्रंट ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए मेजबान टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 258 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनके लिए सोफी डंकली ने 92 गेंदों का सामना करके 83 रन ठोके. वहीं एलिस डेविडसन ने भी 53 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए स्नेह राणा ने 10 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट लिए.
259 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय वीमेंस टीम को प्रतीका रावल (36) और स्मृति मंधाना (28) ने शानदार शुरुआत दी. वहीं हरलीन देओल ने भी 27 रनों का योगदान दिया. इसके बाद लगातार विकेट गिरने से भारतीय टीम दबाव में आ गई. मध्यक्रम में जेमिमा रोड्रिग्ज ने 48 रन जड़े. आखिर में दीप्ति शर्मा ने 62 रन जड़ अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया.
इंग्लैंड वीमेंस टीम के खिलाफ भारतीय वीमेंस टीम की जीत में दीप्ति शर्मा ने अहम भूमिका निभाई. उन्हें गेंदबाजी में कोई सफलता नहीं मिली. राइट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलर ने 10 ओवर में 58 रन खर्च किए. हालांकि बल्लेबाजी में वह अपना जलवा बिखेरने में कामयाब रहीं. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 64 गेंदों का सामना करके 62 रन बनाए. जिसमें 3 चौके व एक छक्का शामिल रहा.