हैदराबाद की एक केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 8 की मौत-कई घायल

सोमवार को हैदराबाद की एक केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया. जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि इस धमाके में 8 लोगों की जान गई है. जबकि 20-26 लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक ये धमाका सिगाची केमिकल्स फैक्ट्री में हुआ है जहां सोमवार सुबह केमिकल से भरे टैंकर में अचानक से जोरदार धमाका हो गया. हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं राहत और बचाव अभियान जारी है. पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, ये धमाका पटंचेरुवु इलाके में स्थित सिगाची केमिकल फैक्ट्री में हुआ. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है. जबकि 15 से 20 लोग घायल भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये धमाका सिगाची केमिकल फैक्ट्री के रीएक्टर में हुआ. उसके बाद फैक्ट्री में आग लग गई. जिसकी चपेट में आकर कई मजदूर बुरी तरह से झुलस गए. इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि मलबे में भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है.

बताया जा रहा है कि रिएक्टर में हुआ धमाका इतना जोरदार था कि कई मजदूर हवा में 100 मीटर तक उछलकर दूर जा गिरे. धमाके से फैक्ट्री का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया. धमाका होते ही पूरी फैक्ट्री में आग फैल गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकर की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और राहत बचाव कार्य में लगी हुई हैं.

इस धमाके में घायल हुए लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. वहीं सोमवार को हुए इस धमाके के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. सुरक्षा को देखते हुए आसपास के प्लांट्स को भी बंद कर दिया गया है.

मुख्य समाचार

देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से मिले सीएम धामी, इन मुद्दों पर की चर्चा

देहरादून| शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा...

देहरादून: सीएम धामी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

देहरादून| शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व...

Topics

More

    केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भयानक हादसा: गिरते बड़े पत्थर से तीर्थयात्री की मौत

    उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ यात्रा मार्ग...

    उप राष्ट्रपति चुनाव से पहले BJP का शक्ति प्रदर्शन: तैयारियों में जुटी पार्टी

    भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगामी उप राष्ट्रपति चुनाव के...

    Related Articles