Home क्राइम अरविंद केजरीवाल पहुंचे कोर्ट, थोड़ी देर में ईडी रिमांड पर सुनवाई

अरविंद केजरीवाल पहुंचे कोर्ट, थोड़ी देर में ईडी रिमांड पर सुनवाई

0

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय की रिमांड समाप्त हो रही है। पत्नी सुनीता कोर्ट में पहुंच चुकी हैं और ईडी भी कोर्ट में अरविंद केजरीवाल को लेकर पहुंच चुकी है। बीते 28 मार्च को कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं दी थी और ईडी की रिमांड पर उन्हें एक अप्रैल तक के लिए भेज दिया था। ईडी ने 21 मार्च को उन्हें गिरफ्तार किया था।

ईडी के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने अदालत से सात दिन की हिरासत मांगते हुए कहा कि केजरीवाल जांच एजेंसी का सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक अपने खातों के पासवर्ड साझा नहीं किया है। ऐसे में ईडी के पास डिजिटल डेटा नहीं है।

मुख्यमंत्री ने अपना आयकर रिटर्न से जुड़े दस्तावेज भी नहीं दिए हैं। वहीं जांच एजेंसी को केजरीवाल का सामना कुछ अन्य लोगों से कराने की जरूरत है। इस घोटाले में जो भी पैसा आया है, उसका इस्तेमाल गोवा चुनावों में हुआ है। एजेंसी आप के गोवा के उम्मीदवारों के चार और बयान दर्ज किए जा रहे हैं। दोनों पक्षों का सुनने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए रिमांड की अवधि एक अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया।

Exit mobile version