Home क्राइम रेस्क्यू जारी: बाबा अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 10 श्रद्धालुओं...

रेस्क्यू जारी: बाबा अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 10 श्रद्धालुओं की मौत, हेल्प लाइन नंबर जारी

0
फोटो साभार -ANI

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की खबर आ रही है. अभी तक इस आसमानी आफत में दो लोगों की मौत हो गई है. कई लापता बताए जा रहे है. जबकि 25 टेंट और दो लंगर हॉल नष्ट होने की पुष्टि हुई है. बचाव अभियान के लिए डीआरएफ, एसडीआरपी और अन्य सहयोगी एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है.

मौके पर राहत बचाव का काम जारी है. तीर्थयात्रियों के कुछ टेंट में नुकसान की खबर है. बताया जा रहा है कि आज शाम करीब 5:30 बजे बादल फटा है.

पहलगाम संयुक्त पुलिस नियंत्रण कक्ष की ओर से कहा गया कि अमरनाथ गुफा के निचले इलाकों में शाम करीब 5.30 बजे बादल फटने की सूचना मिली थी. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों द्वारा बचाव अभियान जारी है.

अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. आईटीबीपी की ओर से कहा गया कि कुछ लोगों के हताहत होने की आशंका है, अभी कोई स्पष्टता नहीं है. बचाव दल काम पर हैं. आईटीबीपी की टीमें अन्य एजेंसियों के साथ बचाव अभियान में हैं.

इसके अलावा श्री अमरनाथ जी यात्रा 2022 पर गए तीर्थयात्रियों के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं. 18001807198 (जम्मू), 18001807199 (श्रीनगर). वहीं दिल्ली स्थित एनडीआरएफ नंबर 011-23438252 011-23438253, कश्मीर डिवीजनल हेल्पलाइन 0194-2496240, श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन नंबर 0194-2313149


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version