मध्य प्रदेश: छिंदवाड़ा में कत्लेआम, शख्स ने अपने ही परिवार के 8 सदस्यों को दी दर्दनाक मौत

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. दरअसल छिंदवाड़ा जिले के तामिया के पास बोदल कछार में ऐसे खौफनाक वारदात हुई है जिसने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. एक शख्स ने अपने ही परिवार के 8 सदस्यों को दर्दनाक मौत दी है.

गौरतलब है कि बोदल कछार जिला मुख्यालय से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर है. पुलिस को सूचना मिली कि एक आदिवासी परिवार के युवक ने पूरे परिवार को खत्म कर दिया है. उसके बाद वहां से वायरलेस से जिला मुख्यालय खबर भेजी गई. खबर मिलते ही एसपी मनीष खत्री और अन्य सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए.

पुलिस ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. उसकी 21 मई को ही शादी हुई थी. उसने सबसे पहले पत्नी की हत्या की. उसके बाद 55 साल की मां को मारा. मां को मारने के बाद उसने 30 साल की भाभी और 35 साल के भाई का कत्ल किया. इनकी हत्या के बाद उसने 16 साल की बहन, 5 साल के भतीजे 4 और डेढ़ साल की भतीजियों को मौत के घाट उतार दिया. आस-पास के लोग जब चिल्लाने लगे तो आरोपी मौके से फरार हो गया था.

बता दें, युवक की शादी 8 दिन पहले ही हुई है. अभी हत्या की वजह का पता नहीं चला है. पुलिस के आला अधिकारी और फोरेंसिक की टीम मौके पर साक्ष्य जुटा रही है. बताया जाता है कि हत्या 29 मई के तड़के करीब ढाई बजे हुई. दूसरी ओर, इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि उनके इलाके में इस तरह का हत्याकांड हुआ है.


- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article