Home क्राइम गुजरात: मोरबी पुल हादसे में अब तक 132 लोगों की मौत, मच्छु...

गुजरात: मोरबी पुल हादसे में अब तक 132 लोगों की मौत, मच्छु नदी बचाव और राहत कार्य जारी

0

मोरबी| गुजरात के मोरबी जिले में मच्छु नदी पर बना 140 साल पुराना सस्पेंशन केबल ब्रिज के रविवार शाम ढह जाने से एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें अब तक 132 लोगों की मौत हो चुकी है.

इनमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं. दुर्घटना में 177 लोगों को रेस्क्यू किया गया है और 19 घायलों को मोरबी सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

गुजरात सूचना विभाग ने यह जानकारी दी है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी मोरबी में मौजूद हैं. चुनावी राज्य गुजरात का दौरा कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद घटना के मद्देनजर अहमदाबाद में अपना रोड शो रद्द करने का फैसला किया है.

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, वायु सेना और नौसेना के अलावा स्थानीय प्रशासन बड़े पैमाने पर बचाव और राहत कार्यों में जुटा है. अधिकारियों के अनुसार, इस हेरिटेज ब्रिज को व्यापक मरम्मत कार्य और नवीनीकरण के बाद 4 दिन पहले ही जनता के लिए फिर से खोला गया था.

सीएम ने अहमदाबाद से रवाना होते हुए कल ही एक हाई पावर कमेटी का गठन किया था. विभिन्न स्थानों पर तैनात सभी अधिकारियों को सुबह 2 बजे तक मोरबी में रिपोर्ट करने को कहा गया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version