Home ताजा हलचल इंदौर मंदिर हादसे में 13 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को...

इंदौर मंदिर हादसे में 13 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 5-5 लाख रुपये, मजिस्ट्रेट जांच का आदेश

0
फोटो साभार-ANI

रामनवमी के दिन इंदौर के पटेल नगर स्थित श्री बेलेश्वर मंदिर में बड़ा हादसा हुआ है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इंदौर हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. इंदौर हादसे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुआवेज का एलान कर दिया है.

उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. दुःख की इस घडी में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं.

इस हादसे पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख और संवेदना जताई. अधिकारियों का कहना है पहली प्राथमिता मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाने की है. घटना के पीछे क्या वजह है उसकी जांच कराई जाएगी.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पुरातन बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी और छत ज्यादा लोगों का बोझ नहीं सहन कर सकी और हादसा हो गया. वहीं अब तक कई लोगों को बावड़ी से निकाला जा चुका है. साथ ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version