Home ताजा हलचल मणिपुर के पांच जिलों से हटा कर्फ्यू, गृहमंत्री की चेतावनी के बाद...

मणिपुर के पांच जिलों से हटा कर्फ्यू, गृहमंत्री की चेतावनी के बाद 140 लूटे गए हथियार सरेंडर

0

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा हिंसा प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य के लिए शांति कायम रखने की योजना की घोषणा के एक दिन बाद मणिपुर के पांच जिलों से कर्फ्यू हटा दिया गया है. इसके अलावा कुछ अन्य क्षेत्रों में भी ढील दे दी गई है. राज्य पुलिस ने कहा कि गृहमंत्री की चेतावनी के बाद मणिपुर में 140 हथियारों को सरेंडर किया गया है. एक महीने पहले जातीय हिंसा भड़कने के बाद पुलिस शस्त्रागार से 2,000 हथियार लूट लिए गए थे.

अमित शाह ने मणिपुर के चार दिवसीय दौरे के दौरान कई ग्रुपों से मुलाकात कर शांति कायम रखने की अपील की. उन्होंने गुरुवार को लूटे गए हथियारों को सरेंडर कराने को कहा और हथियार नहीं देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने राज्य में शांति बहाल करने की योजना के तहत हिंसा की जांच और एक शांति समिति की भी घोषणा की. पुलिस ने कहा कि पिछले 24 घंटों में मणिपुर के विभिन्न जिलों में 140 हथियारों का सरेंडर किया गया. इन हथियारों में एके-47, इंसास राइफल्स, आंसू गैस, स्टेन गन, एक ग्रेनेड लॉन्चर और कई पिस्तौल शामिल हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘ये सभी सर्विस पैटर्न हथियार हैं और प्रतिबंधित हैं.’ गृहमंत्री ने चेतावनी दी थी कि सुरक्षा बल हथियारों की तलाश शुरू करेंगे. उन्होंने आतंकवादी समूहों से अभियानों के निलंबन या एसओओ के नियमों का पालन करने के लिए भी कहा. उन्होंने कहा था, ‘अगर नियम तोड़े जाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी.’

केंद्र ने 2008 में दो समूहों – यूनाइटेड पीपुल्स फ्रंट (यूपीएफ) और कुकी नेशनल ऑर्गनाइजेशन के साथ सस्पेंशन समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इन दो समूहों से जुड़े समूहों – उनमें से 24 – ने केंद्र के साथ एसओओ समझौता किया था. उन्होंने कहा, ‘इन समूहों के कैडर की संख्या करीब 2,200 है. उन्होंने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन अपने हथियारों को आत्मसमर्पण नहीं किया था.’






NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version