Home ताजा हलचल छत्तीसगढ़: कांकेर जंगलों में पुलिसकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 18 माओवादियों...

छत्तीसगढ़: कांकेर जंगलों में पुलिसकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 18 माओवादियों के मारे जाने की खबर

0
सांकेतिक फोटो

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के पुलिसकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की खबर मिली है. बता दें कि मंगलवार को अचानक नक्सलियों ने कुछ पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. पुलिसकर्मी इलाके की गश्त पर थे. इस मुठभेड़ दोनों के बीच जमकर फायरिंग हुई. इस फायरिंग में अबतक 18 माओवादियों के मारे जाने की खबर सामने आई है. जबकि दो जवानों के घायल होने की बात सामने आई है. जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार हो रहा है.

कांकेर जिले के जंगलों में नक्सलियों के होने की जानकारी सुरक्षाकर्मियों को मिली. जवानों ने इलाके की गश्त लगाना शुरू कर दी. अचानक घात लगाए बैठे नक्सलियों को खुद को खतरे में जानकर जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया. हालांकि इस गोलीबारी में दो जवान जख्मी हो गए. कांकेर जिले के एसपी आईखे एलेसेला के मुताबिक यह मुठभेड़ छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के जंगलों में हो रही है. इस मुठभेड़ में अबतक 18 माओवादियों के मारे जाने की खबर है. पुलिस ने इन माओवादियों के शव भी बरामद कर लिए हैं.

बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ ने नक्सली कमांडर शंकर राव भी मारा गया है. मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों के पास से बड़ी संख्या में ऑटोमैटिकक राइफलें भी बरामद की गई हैं.

दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण के मतदान से पहले नक्सलियों के साथ इस मुठभेड़ को लेकर प्रशासन सकते में है. बता दें कि 19 अप्रैल को देश के 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान होना है.

Exit mobile version