Home ताजा हलचल असम पुलिस ने गोलपारा से दबोचे दो आतंकी, अल-कायदा और अंसारुल्लाह बांग्ला...

असम पुलिस ने गोलपारा से दबोचे दो आतंकी, अल-कायदा और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम से मिला है संबंध

0

आतंकी गतिविधियों के खिलाफ एक्शन में जुटी असम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अलकायदा से जुड़े हुए दो संदिग्ध आतंकियों को पुलिस ने गोलपारा जिले से धर दबोचा है. दोनों के पास से जिहाद से संबंधित सामग्री भी बरामद हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार ये आतंकी अल-कायदा के भारतीय उपमहाद्वीप टीम (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े हुए हैं. इन्हें शनिवार को देर रात गिरफ्तार किया गया है.

एसपी वीवी राकेश रेड्डी ने इनकी गिरफ्तारी के बाद मामले की जानकारी देते हुए कहा कि संदिग्धों ने बांग्लादेश से आए जिहादी आतंकवादियों को रसद सहायता दी और उन्हें ठहरने के लिए जगह भी दिया था. संदिग्धों ने गोलपारा में स्लीपर सेल की भर्ती के लिए अलकायदा के सदस्य होने की बात भी कबूल कर ली है.

आगे एसपी ने कहा- “उनका AQIS/ABT के बारपेटा और मोरीगांव मॉड्यूल से सीधा संबंध है. घर की तलाशी से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और आईडी कार्ड के साथ अल-कायदा, जिहादी सामग्री, पोस्टर समेत बहुत सारी आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई.”









NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version