बरेली हिंसा: पुलिस का बड़ा एक्शन, मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार-अब तक 40 लोग गिरफ्तार

यूपी के बरेली में शुक्रवार यानी 26 सितंबर को हुए बवाल मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. बरेली हिंसा मामले में पुलिस ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर लिया है. बरेली पुलिस ने कहा कि जुमे की नमाज के बाद पुलिस फोर्स के साथ धक्का मुक्की करने की कोशिश की गई. इस मामले में दस एफआईआर दर्ज की गई हैं. इसके साथ ही पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मौलाना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

क्या बोले बरेली रेंज के डीआईजी
बरेली हिंसा मामले में बरेली रेंज के डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा कि, “फिलहाल स्थिति सामान्य है. अभी तक 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं और सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है.” उन्होंने बताया कि, “अब तक 39 लोगों की पहचान की गई है और मौलाना तौकीर रजा मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सामने आया है. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.”

डीआईजी ने बताया कि, “लोगों को इकट्ठा करने और योजना को साझा करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया. प्रदर्शनकारियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और पत्थर बरामद किए गए हैं. पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की गई और पथराव भी किया गया. जिसमें 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. आगे की जांच जारी है. विरोध स्थल से खाली खोल, कारतूस, पिस्तौल और टूटी कांच की बोतलें बरामद की गई हैं.”

वहीं बरेली के जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि, ‘हमें उनकी योजना के बारे में पता चला, हमने उन्हें बताया कि शहर में बीएनएसएस धारा 163 लागू कर दी गई है और बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाना चाहिए.’ जिलाधिकारी ने कहा कि, हम उनके प्रतिनिधियों नदीम और नफीज के साथ नियमित संपर्क में हैं, नदीम कुछ दिन पहले हमारे कैंप कार्यालय में आए थे, और हमने उनके साथ एक विस्तृत बैठक की.

मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles