Home ताजा हलचल नेपाल में भूकंप के झटके, बिहार के कई जिलों में भी असर-इतनी...

नेपाल में भूकंप के झटके, बिहार के कई जिलों में भी असर-इतनी रही तीव्रता

0
सांकेतिक फोटो

बिहार के कई जिलों में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. बिहार के सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में ये महसूस किए गए. भूकंप सुबह 7.58 बजे आया था. भूकंप का केंद्र नेपाल में था. 6 तीव्रता का था भूकंप. सुबह भूकंप के चलते लोगों में दहशत फैल गई.

वहीं नेपाल की राजधानाी काठमांडू की धरती में कंपन हुआ है. रिक्टर स्केल पर भूकंप के कंपनी की तीव्रता 5.5 आंकी गई है. भूकंप विज्ञान के राष्ट्रीय केंद्र ने जानकारी दी कि यह भूकंप नेपाल से 147 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में सुबह 7 बजकर 58 मिनट पर आया.

अभी इस भूकंप से नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है. नेपाल में 6 दिन पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, लेकिन इस बार भूकंप पिछले सप्ताह से ज्यादा तीव्रता का है.

नेपाल में 6 दिन पहले भी भूकंप के झटके आए थे. अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार नेपाल के नागरकोट यह भूकंप आया था. यह भूकंप नागरकोट से 21 किमी उत्तर पूर्व में 4.1 तीव्रता का था. हालांकि इस कंपन से जानमाल के नुकसान नहीं हुआ था. लेकिन इस बार 6 की तीव्रता का भूकंप है, जो पिछली बार से ज्यादा घातक है.





NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version