Home ताजा हलचल रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, योगी राज में अब तक 63 अपराधियों का...

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, योगी राज में अब तक 63 अपराधियों का एनकाउंटर

0
सीएम योगी

जब से सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी की कमान संभाली है तभी से राज्य में उनकी सरकार ने माफिया और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई. जिसे अंजाम देने के दौरान कई अपराधी मारे गए वहीं कई अपराधी गिरफ्तार हुए। यूपी की सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को इससे जुड़ी जानकारी साझा किया है.

उत्तरप्रदेश सरकार के अनुसार, जब से राज्य में योगी आदित्यनाथ सीएम बने है यानी साल 2017 से अब तक छह सालों में राज्य में पुलिस और अपराधियों के बीच 10,000 से अधिक मुठभेड़ हुई हैं. जिसमें 63 अपराधी मारे गए हैं, एक बहादुर पुलिस वाला भी शहीद हुआ जबकि 401 पुलिसकर्मी घायल हो गये. यूपी पुलिस की कार्रवाई के दौरान कुल 5,967 अपराधियों को पकड़ा गया.

रिपोर्ट के अनुसार, यूपी पुलिस ने 2017 के बाद से 10713 बार मुठभेड़ किए, जिनमें से सबसे अधिक 3152 मेरठ पुलिस द्वारा आयोजित की गईं. इसके बाद आगरा पुलिस ने 1844 मुठभेड़ों को अंजाम दिया, जिसमें 4654 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 14 खूंखार अपराधी मारे गए और 55 पुलिस वाले घायल हुए.

और बरेली में 1497 मुठभेड़ हुई, जिसमें 3410 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 7 की मौत हो गई. बरेली में मुठभेड़ के दौरान 437 अपराधी घायल हुए. इन अभियानों में 296 बहादुर पुलिस कर्मी घायल हुए, जबकि 1 शहीद हो गया.




NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version