वडोदरा: वडोदरा में बड़ी सड़क दुर्घटना, 7 की मौत, 7 घायल-पीएम मोदी ने जताया गहरा शोक

वडोदरा| वडोदरा के दरजीपुरा इलाके में बड़ी दुर्घटना की खबर है. यहां एक कंटेनर ने ऑटो रिक्शा को टक्‍कर मार दी जिससे 7 लोगों के मरने और 7 लोगों के घायल हो गए हैं. ऑटो को कुचलने के बाद कंटेनर एयरफोर्स स्‍टेशन की दीवार में घुस गया.

एयरफोर्स के जवानों ने घायलों को तुरंत अस्‍पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख प्रकट किया है. अपने ट्वीट में उन्‍होंने राहत राशि देने की घोषणा भी की है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में ऑटो रिक्‍शा पूरी तरह बिखर गया है. उसमें सवार लोगों को गहरी चोटे आई हैं. उन्‍होंने कहा कि इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. घायलों से भी इस संबंध में पूछताछ की जाएगी.

उन्‍होंने कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन जिनकी मृत्‍यु हो गई है, उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. दरजीपुरा इलाके में यातायात को भी व्‍यवस्थित कर दिया गया है, दुर्घटना के बाद यहां कुछ समय के लिए जाम लग गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा में हुए सड़क हादसे पर गहरा शोक जताया है. उन्‍होंने अपने संदेश में कहा है कि ‘वडोदरा जिले में सड़क दुर्घटना में हुई मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं. ईश्‍वर, घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें. इस दुर्घटना में जिनका निधन हो गया है, उनके परिवार को PMNRF से 2 लाख रुपए की राशि और घायलों को 50,000 रुपए की राशि दी जाएगी.

मुख्य समाचार

01 अगस्त 2025 से हुए ये बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

आज से नया महीना यानी अगस्‍त शुरू हो गया...

Topics

More

    01 अगस्त 2025 से हुए ये बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

    आज से नया महीना यानी अगस्‍त शुरू हो गया...

    Related Articles