ताजा हलचल

संसद की सुरक्षा में चूक, संदिग्ध शख्स दीवार लांघकर गरुड़ द्वार तक पहुंचा

संसद की सुरक्षा में चूक हुई है. एक संदिग्ध शख्स दीवार लांघकर गरुड़ द्वार तक पहुंच गया. घटना सुबह 6.30 बजे की है. वह रेलभवन की तरफ से पेड़ पर चढ़कर दीवार पर चढ़ा था. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों की उस पर नजर पड़ी.

उन्होंने फौरन उसे दबोच लिया. सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है. सुरक्षा एजेंसियां आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई हैं. आरोपी की शिनाख्त के प्रयास भी किए जा रहे हैं. बीते साल भी एक युवक संसद की सुरक्षा में सेंधमारी करते हुए अंदर घुस गया था.

Exit mobile version