ताजा हलचल

पार्षदों की बगावत पर आप की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, कहा-बीजेपी हर पार्षद को 5 करोड़…

दिल्ली में आम आदमी पार्टी में बड़ी बगावत देखने को मिली है. पार्टी के फैसले से नाराज होकर आप के 15 पार्षदों ने आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही अपनी नहीं पार्टी बनाने का भी ऐलान कर दिया है. वहीं इन पार्षदों की बगावत पर आम आदमी पार्टी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.

आम आदमी पार्टी ने कहा, “मेयर चुनाव के समय से ही बीजेपी हमारे पार्षदों को अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है. प्रत्येक पार्षद को 5 करोड़ रुपये की पेशकश की गई. बीजेपी के पास स्थायी समिति या वार्ड समिति बनाने के लिए बहुमत नहीं है, इसलिए वह लोगों को खरीदने का सहारा ले रही है.”

पार्टी की तरफ से आगे कहा गया, “चूंकि हमने मेयर चुनाव के दौरान ही बीजेपी की खरीद-फरोख्त की कोशिशों को उजागर कर दिया था, इसलिए अब वे यह दिखावा करके नाटक कर रहे हैं कि ये दलबदलू दूसरी पार्टी से हैं. लेकिन कोई गलती न करें- यह शुरू से लेकर आखिर तक बीजेपी का काम है. आने वाले दिनों में सच्चाई सबके सामने आ जाएगी.”

Exit mobile version