एक नज़र इधर भी

यात्रियों को एयरपोर्ट पर मिलती है कई फ्री सुविधाएं, नहीं जानते होंगे आप!

एयरपोर्ट

भारत में रोजाना लाखों की संख्या यात्री फ्लाइट के जरिए सफर करते हैं. अक्सर जब कहीं लोगों को दूरी का सफर तय करना होता है. तब ज्यादातर लोग फ्लाइट के जरिए ही सफर करना पसंद करते हैं. फ्लाइट में कोई भी एक से जगह से किसी दूसरी जगह बहुत कम समय में ही पहुंच जाता है.

फ्लाइट में सफर करने को लेकर बहुत से नियम बनाए गए होते हैं. जो सभी यात्रियों को मानने होते हैं. फ्लाइट से यात्रा करने वाले बहुत से यात्रियों को इन नियमों के बारे में नहीं पता होता है. क्या आपको पता है फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर कई फ्री सुविधाएं मिलती हैं. चलिए आपको बताते हैं इनके बारे में.

वाईफाई की सुविधा मिलती
अगर आप एयरपोर्ट पर जाते हैं. और आपके फोन में नेटवर्क नहीं आ रहे हैं. या फिर आपके पास पर्याप्त डाटा नहीं है. तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि एयरपोर्ट पर आपको फ्री वाई-फाई की फैसिलिटी मिलती है. जिससे आप एयरपोर्ट पर बैठकर मूवीज देख सकते हैं, न्यूज देख सकते हैं या कुछ भी एंटरटेनमेंट कर सकते हैं. इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं चुकाना होता है.

फ्री वॉशरूम और शावर सुविधा
अगर आप फ्लाइट से कहीं जा रहे हैं. इसके लिए आप एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं. तो आप वहां फ्री वाॅशरूम सुविधा ले सकते हैं. इसके अलावा आपको बता दें कुछ एयरपोर्ट्स पर आपरो शावर की सुविधा भी मिलती है. हालांकि यह सुविधा सभी एयपोर्ट्स पर फ्री नहीं मिलती है. कुछ एयरपोर्ट्स पर आपको इसके लिए चार्जेस चुकाने पड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या सुबह-सुबह पेट्रोल डलवाने से फायदा होता है? जान लीजिए क्या है इस बात का सच

फ्री इंटरटेनमेंट जोन
अगर आप बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर है. तो फिर आप बच्चो को फ्री इंटरटेनमेंट जोन ले जा सकते हैं. देश के कुछ एयरपोर्ट पर बच्चों के खेलने के लिए फ्री प्ले ज़ोन, गेमिंग एरिया बनाए गए होते हैं. हालांकि कुछ एयरपोर्ट्स पर इसके लिए भी चार्ज चुकाने होते हैं.

फ्री मेडिकल हेल्प
अगर एयरपोर्ट पर आपकी तबीयत अचानक से खराब हो जाती है. तो आपको एयरपोर्ट पर मेडिकल सहायता मिलती है. छोटी-मोटी मेडिकल इमरजेंसी में के लिए आप वहां से हेल्प मांग सकते हैं.

Exit mobile version