छिंदवाड़ा में कफ सिरप मामले में प्रशासन का बड़ा एक्शन, 10 बच्चों की मौत का आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में ‘जहरीला’ कफ सिरप पीने से हुई 10 बच्चों की मौत के मामले में प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल, बच्चों को कफ सिरप लिखने वाले डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, शनिवरा देर रात पुलिस ने डॉक्टर प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शनिवार को ही परासिया थाना में डॉक्टर प्रवीण सोनी और कोल्ड्रिफ सिरप निर्माता कंपनी (Sresun Pharmaceuticals) के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.

कफ सिरप पीने से मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट की धारा 27(A), बीएनएस की धारा 105 और 276 के तहत मामला दर्ज किया है. इस डॉक्टर के खिलाफ परासिया सीएचसी से बीएमओ अंकित सहलाम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. छिंदवाड़ा में जिन बच्चों की मौत हुई है उनमें से ज्यादातर को डॉक्टर प्रवीण सोनी ने कफ सिरप लिखा था.

बता दें कि जिस सिपर को पीने के बा बच्चों की मौत हुई. उसकी जांच रिपोर्ट शनिवार देर रात आई. जिसमें पाया गया है कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप में डायएथिलीन ग्लाइकोल की मात्रा 48.6 प्रतिशत थी. जो स्वास्थ्य के लिए गंभीर क्षति पहुंचा सकता है.

बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और तमिलनाडु में बीते दिन कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई. इसी सिरप को पीने से मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 7 सितंबर से संदिग्ध किडनी संक्रमण के चलते 10 बच्चों की मौत हुई थी. बच्चों की मौत के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया. उसकेबाद मध्य प्रदेश सरकार ने शनिवार को कोल्ड्रिफ सिरप की बिक्री पर रोक लगा दी.

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि, “छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ सिरप के कारण बच्चों की मौत बेहद दुखद है. इस सिरप की बिक्री पूरे मध्य प्रदेश में प्रतिबंधित कर दी गई है. इस सिरप को बनाने वाली कंपनी के अन्य उत्पादों पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है.” बता दें कि यह सिरप को कांचीपुरम की एक फैक्ट्री में बनाया गया था.

मुख्य समाचार

पाकिस्तान: कराची में छह जगहों पर फायरिंग, चार लोगों की मौत

पाकिस्तान|.... आतंक के हमदर्द पाकिस्तान में पिछले कुछ समय...

भारतीय शांति सैनिक समर्पित सेवा के लिए UNISFA द्वारा सम्मानित

अबेई|… सूडान और दक्षिण सूडान के बीच विवादित, तेल-समृद्ध...

राशिफल 05-10-2025: आज सूर्य देव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष- भ्रामक समाचार की प्राप्ति हो सकती है. यात्रा...

Topics

More

    पाकिस्तान: कराची में छह जगहों पर फायरिंग, चार लोगों की मौत

    पाकिस्तान|.... आतंक के हमदर्द पाकिस्तान में पिछले कुछ समय...

    भारतीय शांति सैनिक समर्पित सेवा के लिए UNISFA द्वारा सम्मानित

    अबेई|… सूडान और दक्षिण सूडान के बीच विवादित, तेल-समृद्ध...

    राशिफल 05-10-2025: आज सूर्य देव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष- भ्रामक समाचार की प्राप्ति हो सकती है. यात्रा...

    Related Articles