एयर इंडिया से ज्यादा समान लेकर सफर करना पड़ेगा महंगा, फ्री बैगेज लिमिट किया कम

टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया से ज्यादा समान लेकर सफर करना महंगा होने वाला है. क्योंकि एयर इंडिया ने फ्री बैगेज लेकर यात्रा करने वाली लिमिट को कम कर दिया है. दरअसल, एयर इंडिया ने 20 किलोग्राम वाले फ्री बैगेज लिमिट को घटाकर अब 15 किलोग्राम कर दिया है. अब 15 किलोग्राम से अधिक सामान लेकर यात्रा करना महंगा हो गया है. बता दें कि सरकार से एयर इंडिया का कंट्रोल अपने हाथ में लेने के बाद से ही एयरलाइंस को फायदे में लाने के लिए टाटा ग्रुप अलग-अलग कदम उपना रहा है. बता दें कि सरकार के कंट्रोल में एयर इंडिया लगभग 50 हजार करोड़ रुपये के घाटे में पहुंच गई थी.

दरअसल, एयरलाइन ने ट्रैवल एजेंट्स को भेजे नोटिफिकेशन में इस बारे में जानकारी दी. एयर इंडिया ने कहा है कि इकोनॉमी कंफर्ट और कंफर्ट प्लस कैटेगरी में सफर करने वाला यात्रियों को अब सिर्फ 15 किलोग्राम वजन का बैग लेकर ही फ्री में यात्रा कर सकेंगे. कंपनी का ये निर्णय गुरुवार से लागू हो जाएगा. बता दें कि टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया को 2022 में खरीदा था. ये पहली बार नहीं है जब एयर इंडिया ने फ्री बैगेज को कम किया हो. इससे पहले एयरलाइन में चेक इन बैगेज के तौर पर 25 किलो तक का बैग ले जाने की छूट थी. फिर इसे पिछले साल घटाकर 20 किलो तक कर दिया गया था.

बता दें कि देश में ज्यादातर प्राइवेट एयरलाइन सिर्फ 15 किलो तक का भी बैगेज मुफ्त में ले जाने की अनुमति देती है. अब एयर इंडिया में भी यही नियम लागू कर दिया गया है. हालांकि, इंडिगो जैसी बजट एयरलाइन यात्रियों को सिर्फ एक बैग ही ले जाने की अनुमति देती हैं. लेकिन एयर इंडिया से आप 15 किलो तक के कई बैग ले जा सकेंगे. गौरतलब है कि विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) के नियमों के मुताबिक, सभी एयरलाइन अपने यात्रियों को कम से कम 15 किग्रा का बैग ले जाने देने अनुमति दे सकती है.

हालांकि, एयर इंडिया के इकोनॉमी फ्लेक्स कैटेगरी में ट्रैवल करने वाले यात्री अपने साथ 25 किलो तक का बैग लेकर जा सकते हैं. एयरलाइन ने बीते साल आमदनी बढ़ाने के लिए इकोनॉमी क्लास को कई कैटेगरी में बांट दिया था.

मुख्य समाचार

130 परमाणु हथियार तैयार, भारत निशाने पर: पाकिस्तान की नई चुनौती

​पाकिस्तान के वरिष्ठ मंत्री हनीफ अब्बासी ने हाल ही...

विज्ञापन

Topics

More

    130 परमाणु हथियार तैयार, भारत निशाने पर: पाकिस्तान की नई चुनौती

    ​पाकिस्तान के वरिष्ठ मंत्री हनीफ अब्बासी ने हाल ही...

    Related Articles