Home ताजा हलचल एयर इंडिया की यूएस -दिल्ली फ्लाइट की स्टॉकहोम में इमरजेंसी लैंडिंग, जानिए...

एयर इंडिया की यूएस -दिल्ली फ्लाइट की स्टॉकहोम में इमरजेंसी लैंडिंग, जानिए वजह

0
सांकेतिक फोटो

एयर इंडिया की अमेरिका के नेवार्क से दिल्ली की फ्लाइट की स्वीडन (एयर इंडिया के विमान) के स्टॉकहोम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. बताया जाता है कि एयर इंडिया के बोइंग 777 विमान के एक इंजन में ऑयल लीक होने के कारण ये फैसला किया गया. विमान के इंजन के जांच की जा रही है.

एयर इंडिया फिलहाल दूसरे विमान से यात्रियों को दिल्ली भेजने की तैयारी कर रहा है. इस विमान में 300 पैसेंजर सवार थे और सभी यात्री सुरक्षित हैं. एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त स्टॉकहोम हवाईअड्डे पर बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया था.

डीजीसीए (DGCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया के विमान के एक इंजन में तेल रिसाव के कारण नेवार्क से दिल्ली जा रहे इस विमान को स्टॉकहोम एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया था. इस बोइंग 777-300 ईआर (Boeing 777-300ER) विमान के एक इंजन में तेल का रिसाव हुआ था. अधिकारी ने बताया कि तेल रिसाव का पता लगने के बाद उस इंजन को बंद कर दिया गया और बाद में विमान स्टॉकहोम में सुरक्षित उतर गया. अधिकारी ने बताया कि जमीनी निरीक्षण के दौरान विमान के दूसरे इंजन से तेल रिसता हुआ पाया गया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version