Home ताजा हलचल गुजरात: वडोदरा में दिवाली की रात दो गुटों में मारपीट, पुलिस की...

गुजरात: वडोदरा में दिवाली की रात दो गुटों में मारपीट, पुलिस की टीम पर भी उपद्रवियों ने हमला किया

0
साभार-ANI

अमहदाबाद| सोमवार को जहां पूरा देश दीपों का त्यौहार दिवाली मना रहा था. तो वही गुजरात के वडोदरा में दिवाली की रात अचानक दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए, जिससे देखते ही देखते पत्थरबाजी, आगजनी और तोड़फोड़ होने लगी. दिवाली की रात वडोदरा शहर में सड़कों पर उपद्रवियों का जमकर तांडव देखने को मिला.

दरअसल, वडोदरा के पानी गेट इलाके में पटाखे फोड़ने को लेकर दो समुदाय के बीच भिड़ंत हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों बीच बवाल इतना बढ़ गया कि पत्थरबाजी होने लगी. हिंसक झड़प के दौरान कई दुकानों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया, वहीं जमकर तोड़फोड़ की गई. इतना ही नहीं, पेट्रोलिंग पर पहुंची पुलिस पर भी पेट्रोल बम से हमला किया गया.

शहर के मुस्लिम मेडिकल संटेर के पास पटाखे उड़ाने को लेकर हुई हिंसक झड़प में न केवल पत्थरबाजी हुई, बल्कि गाड़ियों और दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई और आगजन की गई. हिंसा की सूचना मिलते ही वडोदरा पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में लाने की कोशिश की गई.

पुलिस ने स्थिति पर कंट्रोल कर पूरे इलाके में पेट्रोलिंग की. जब पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी तब पुलिस के अधिकारी पर पेट्रोल बम से हमला भी किया गया. पुलिस ने बताया कि इसके बाद इलाके के सभी घरों में कॉम्बिंग की जा रही है.

फिलहाल, पुलिस की भारी मौजूदगी के बाद मामले को शांत करा दिया गया है. पुलिस ने दंगा के मामले में मुकदमा दर्ज किया है और दंगा करने वालों की भी शिनाख्त की जा रही है. वोडदरा पुलिस के डीसीपी यशपाल जोगनिया ने कहा कि फिलहाल इलाके में शांति है. मुस्लिम मेडिकल के पास में पथराव क्यों हुए, इसकी जांच के लिए हम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. चश्मदीदों से भी पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस टीम पर पेट्रोल बम से हमले की बात पर उन्होंने कहा कि पेट्रोल बम से अटैक को लेकर सभी घरों में तफ्तीश की जा रही है. एक संदिग्ध व्यक्ति मिला भी है, जिससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि हमले के वक्त स्ट्रीट लाइट को बंद कर दिया गया था. माना जा रहा है कि पूरी साजिश के तहत यह हमला किया गया था. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version