एक नज़र इधर भी

मेरठ-करनाल हाईवे पर बड़ा बवाल, टोल स्टाफ ने आर्मी जवान को खंभे से बांध कर बेरहमी से पीटा

मेरठ-करनाल सेक्शन (NH-709A) स्थित भुनी टोल प्लाजा पर रविवार को बड़ा बवाल हो गया. यहां एक आर्मी जवान और टोल स्टाफ के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया. मामले की गंभीरता देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल ऑपरेटिंग एजेंसी पर 20 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है और साथ ही एजेंसी को भविष्य की निविदाओं से बाहर करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

क्या हुआ टोल पर?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्मी जवान कपिल कावड़ कश्मीर में तैनात हैं और ड्यूटी जॉइन करने दिल्ली जा रहे थे. उनके साथ उनका चचेरा भाई भी था. दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने की जल्दी में उन्होंने टोलकर्मियों को समझाने की कोशिश की कि लंबी लाइन में फंसने से फ्लाइट छूट सकती है. इसी बात पर विवाद इतना बढ़ा कि टोलकर्मियों ने उन्हें पकड़कर खंभे से बांध दिया और बेरहमी से पीटा. इस हमले में जवान को गंभीर चोटें आईं और फिलहाल वह अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.

ग्रामीण गए भड़क
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इसके बाद इलाके के ग्रामीण भड़क गए और टोल प्लाजा पर धावा बोलकर तोड़फोड़ कर दी. आक्रोशित भीड़ ने टोल संचालन बंद करा दिया, जिससे कई घंटों तक यातायात प्रभावित रहा. लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन भी किया.

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने की सख्त कार्रवाई
इस पूरे मामले पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षित और सहज आवाजाही उसकी प्राथमिकता है और ऐसी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने और स्टाफ अनुशासन बनाए रखने में विफल रहने पर एजेंसी पर जुर्माना लगाया गया है. साथ ही, भविष्य की परियोजनाओं में इस कंपनी को काली सूची में डालने की प्रक्रिया भी चल रही है.

पुलिस की कार्रवाई
स्थानीय पुलिस ने इस घटना पर त्वरित कदम उठाते हुए टोलकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रशासन का कहना है कि दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी ताकि आगे ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं.

Exit mobile version