असद अहमद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, हुआ बड़ा खुलासा

झांसी| गैंगस्टर से पॉलिटिशियन बने अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर में मार गिराया. गुरुवार देर रात दोनों का पोस्टमार्टम किया गया. महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कहना है कि एनकाउंटर में असद को दो गोली लगी थी. वहीं उसके साथी गुलाम को एक गोली लगी. दोनों की एनकाउंटर में मौत हो गई थी.

महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. नरेंद्र सेंगर का कहना है कि असद को दो बुलेट इंजरी थी वहीं गुलाम को सिर्फ एक बुलेट लगी थी. उन्होंने कहा कि पुलिस दोनों को अस्पताल लेकर पहुंची थी. मेडिकल परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया गया था.

पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए डॉ. सेंगर ने कहा कि लीगल प्रोसेस के तहत पूरा पोस्टमॉर्टम कियागया. पूरी बॉडी का X-Ray किया गया था. पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम ने किया था. डॉ. सेंगर के मुताबिक असद के शरीर में दो बुलेट इंजरी थी और गुलाम के शरीर में एक जख्म था. अस्पताल लाने से करीब 1.30 से 2 घंटे पहले उनकी मौत हो गई थी.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने पहले खुलासा किया था कि इनपुट मिली थी कि असद अपने पिता अतीक को रिहा करने की प्लानिंग कर रहा था. वह पुलिस के काफिल पर तब हमला करने की फिराक में था जब टीम अतीक को उत्तर प्रदेश सुनवाई के लिए लाने वाली थी. इसके बाद पुलिस और स्पेशल फोर्स की टीम को डिप्लॉय कर दिया गया था.

उन्होंने कहा कि हमे इनपुट मिली थी कि उमेश पाल मर्डर केस में सुनवाई के लिए यूपी लाने के दौरान अतीक और अशरफ के काफिले पर हमला किया जा सकता है. इनपुट के बाद दो टीम लग दी गई थी. मालूम हो कि उमेश पाल मर्डर केस के बाद अतीक अहमद और उसकी फैमिली पुलिस के रेडार में आई थी. उमेश राजू पाल मर्डर केस का चश्मदीद था.


मुख्य समाचार

जोमैटो का बदलेगा नाम, कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी

फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने अपनी पहचान बदल ली...

Topics

More

    जोमैटो का बदलेगा नाम, कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी

    फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने अपनी पहचान बदल ली...

    पाक बातचीत से सुलझाना चाहता है कश्मीर मुद्दा

    पाकिस्तान ने कश्मीर को पाने के लिए हर हथकंडे...

    Related Articles