तमिलनाडु भगदड़ मामला: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से मांगी विस्तृत रिपोर्ट

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु में हुई भगदड़ के मामले में राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. सूत्रों के अनुसार, मंत्रालय ने पत्र में राज्य सरकार को भगदड़, पीड़ितों के बचाव और इलाज के लिए उठाए गए कदमों के बारे में डिटेलड रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है. मामले में राज्य सरकार ने भी एक आयोग का गठन किया है. सेवानिवृत्त जज इस आयोग की अध्यक्षता करेंगे. संभावना है कि विजय से भी भगदड़ को लेकर पूछताछ हो सकती है.

बता दें, तमिलनाडु के कुरूर में दिग्गज तमिल एक्टर और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के प्रमुख विजय की रैली प्रस्तावित थी. इस दौरान, विजय को देखने के लिए भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई. विजय तय समय से छह घंटे लेट कार्यक्रम में पहुंचे तो लोग उन्हें देखने के लिए आगे की ओर आने लगे और इसी दौरान वहां भगदड़ मच गई. भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई.

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन का कहना है कि हादसे में 39 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं. ICU में 51 लोग भर्ती हैं. आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.

हादसे के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से बात की और स्थिति का जायजा लिया. शाह ने उनसे कहा कि स्थिति से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं. शाह ने आश्वास्त किया कि गृहमंत्रालय इस स्थिति में उनके साथ खड़ा है.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताया है. एक्स पर शाह ने कहा कि करूर में हुई भगदड़ में लोगों की मौत दुखदायी है. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि उन्हें ये दुख सहने की शक्ति मिले. मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. मामले में रक्षा मंत्री ने एक्स पर कहा कि रैली में हुई घटना दुखद है. निर्दोषों की मौत से दिल दुखी है. पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैं घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.

मुख्य समाचार

बिहार चुनाव: बीजेपी ने जारी की चुनाव अभियान समिति की घोषणा, इन नेताओं को मिली जगह

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का अक्टूबर के पहले...

देहरादून: नकल प्रकरण की जांच के लिए न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में आयोग गठित

देहरादून| राज्य सरकार ने स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा-2025 में...

नेपाल टीम ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज को चटाई धूल

तीन टी20 मैचों की सीरीज के तहत नेपाल और...

Topics

More

    देहरादून: नकल प्रकरण की जांच के लिए न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में आयोग गठित

    देहरादून| राज्य सरकार ने स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा-2025 में...

    नेपाल टीम ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज को चटाई धूल

    तीन टी20 मैचों की सीरीज के तहत नेपाल और...

    Related Articles