बिहार चुनाव: बीजेपी ने जारी की चुनाव अभियान समिति की घोषणा, इन नेताओं को मिली जगह

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का अक्टूबर के पहले सप्ताह में एलान हो सकता है. ऐसे में सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बीच बिहार बीजेपी ने चुनाव अभियान समिति की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने इसे लेकर अपनी सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल किए हैं. बता दें कि इससे पहले रविवार सुबह ही बीजेपी ने चुनाव अभियान समिति की सूची जारी की थी, लेकिन उसके कुछ घंटे बाद पार्टी ने संशोधित सूची जारी कर दी. जिसमें कुल 45 नेताओं के नाम शामिल हैं.

बीजेपी ने रविवार को बिहार चुनाव समिति की संशोधित सूची जारी की. इस सूची में पहला नाम डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल का शामिल है. जो बिहार बीजेपी के अध्यक्ष हैं. इनके बाद बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का नाम भी शामिल है. इसके बाद गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, राधा मोहन सिंह, मंगल पाण्डेय, डॉ. संजय जायसवाल, गोपाल नारायण सिंह, रविशंकर प्रसाद, अश्विनी कुमार चौबे, राजीव प्रताप रूढ़ी, सतीश चंद्र दुबे, राजभूषण निषाद का नाम शामिल है.

इनके अलावा डॉ. प्रेम कुमार, रेणु देवी, जनक राम, हरि साहनी, ऋतुराज सिन्हा, सैयद शाहनवाज हुसैन, रमा देवी, प्रदीप कुमार सिंह, जनार्दन सिंह सीढ़ीवाल, गोपालजी ठाकुर, अशोक यादव, विवेक ठाकुर, शंभू शरण पटेल, धर्मशीला गुप्ता, कृष्ण कुमार ऋषि, अनिल शर्मा, कृष्ण कुमार मंटू, राम नारायण मंडल, डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, वीरेंद्र चौधरी, हरि मांझी, अशोक अग्रवाल, लालमोहन गुप्ता, बेरी कुमारी, शीला प्रजापति, यू.पी शर्मा, राजेंद्र चौपाल, उपेंद्र प्रसाद, राम कुमार राय, विश्वमोहन कुमार, तल्लु वासकी का नाम भी शामिल है. बता दें कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल नवंबर में समाप्त हो रहा है. ऐसे में चुनाव आयोग नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह तक हर हाल में राज्य में चुनाव प्रक्रिया करा सकता है.

मुख्य समाचार

मिथुन मन्हास बीसीसीआई के नए अध्यक्ष, राजीव शुक्ला को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

बीसीसीआई ने मिथुन मन्हास को अपना नया अध्यक्ष चुना...

मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल

शनिवार (27 सितंबर) को मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा...

देहरादून: नकल प्रकरण की जांच के लिए न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में आयोग गठित

देहरादून| राज्य सरकार ने स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा-2025 में...

Topics

More

    मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल

    शनिवार (27 सितंबर) को मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा...

    देहरादून: नकल प्रकरण की जांच के लिए न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में आयोग गठित

    देहरादून| राज्य सरकार ने स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा-2025 में...

    नेपाल टीम ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज को चटाई धूल

    तीन टी20 मैचों की सीरीज के तहत नेपाल और...

    Related Articles