मिथुन मन्हास बीसीसीआई के नए अध्यक्ष, राजीव शुक्ला को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी

बीसीसीआई ने मिथुन मन्हास को अपना नया अध्यक्ष चुना है. रविवार 28 सितंबर को इसका ऐलान हुआ. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रोजर बिन्नी की जगह लेंगे. जिन्होंने हाल ही में इस पद से इस्तीफा दिया था. बता दें कि पिछले कुछ समय से रिपोर्ट्स में मिथुन को लेकर दावा किया जा रहा था कि वही बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष बनेंगे. अब इसपर मुहर लग गई है. वह निर्विरोध रूप से इस पद पर नियुक्त किए गए हैं.

बीसीसीआई का अध्यक्ष पद पिछले कुछ समय से रिक्त था. 29 अगस्त को रोजर बिन्नी ने इस पद से इस्तीफा दे दिया. 19 जुलाई को वह 70 वर्ष के हुए थे. जिसके चलते उन्हें हटना पड़ा. बीसीसीआई के संविधान के मुताबिक केवल 70 वर्ष की उम्र तक ही कोई भी व्यक्ति अधिकारी पद पर रह सकता है. इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अध्यक्ष पद की वैकेंसी निकाली.

जिसके लिए जम्मू कश्मीर के मिथुन मन्हास ने बीते 21 सितंबर को नामांकन दाखिल किया. रविवार 28 सितंबर को मुंबई में स्थित बीसीसीआई के हेडक्वार्टर में वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें बोर्ड नए अधिकारियों की नियुक्ति करने वाला था. इस दौरान मन्हास को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद पर बिठाया गया.

मिथुन मन्हास जल्द बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभालेंगे. अगले तीन सालों तक वह बोर्ड का कार्यभार संभालेंगे. उनके पास डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का लंबा अनुभव रहा है. साथ ही उन्होंने आईपीएल में कई टीमों की कोचिंग भी की है. इसके अलावा वह जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य भी रह चुके हैं. ऐसे में मैनेजमेंट की जिम्मेदारी से वह वाकिफ होंगे.

बीसीसीआई ने अध्यक्ष पद के साथ-साथ बाकी पदों पर भी नियुक्ति की. इसके तहत राजीव शुक्ला को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का उपाध्यक्ष चुना गया. वह काफी समय से बोर्ड के साथ बने हुए हैं. देवजीत सैकिया बीसीसीआई सचिव चुने गए हैं. वहीं प्रभतेज सिंह नए संयुक्त सचिव होंगे. कोषाध्यक्ष के पद पर रघुराम भट्ट को बिठाया गया है. अरुण धूमल और एम खैरुल जमाल मजूमदार गर्वनिंग काउंसिल के सदस्य चुने गए.

मुख्य समाचार

मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल

शनिवार (27 सितंबर) को मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा...

बिहार चुनाव: बीजेपी ने जारी की चुनाव अभियान समिति की घोषणा, इन नेताओं को मिली जगह

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का अक्टूबर के पहले...

देहरादून: नकल प्रकरण की जांच के लिए न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में आयोग गठित

देहरादून| राज्य सरकार ने स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा-2025 में...

Topics

More

    मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल

    शनिवार (27 सितंबर) को मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा...

    देहरादून: नकल प्रकरण की जांच के लिए न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में आयोग गठित

    देहरादून| राज्य सरकार ने स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा-2025 में...

    नेपाल टीम ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज को चटाई धूल

    तीन टी20 मैचों की सीरीज के तहत नेपाल और...

    Related Articles