दिल्ली: 21 सितम्बर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं आतिशी

दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री आतिशी जल्द ही सीएम पद की शपथ ले सकती हैं. खबरों की मानें, तो दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा राष्ट्रपति को भेज दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अतिशी के शपथ ग्रहण के लिए 21 सितंबर की तारीख का प्रस्ताव भी भेजा है. अगर राष्ट्रपति से मंजूरी मिलती है, तो आतिशी 21 सितम्बर को ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकेंगी.

दरअसल, दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपना इस्तीफा मंगलवार को उपराज्यपाल को सौंप दिया था. इससे पहले ही विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम की मुहर लगा दी थी. जिसमें कहा गया था कि आतिशी ही दिल्ली की नई सीएम होंगी.

वहीं कहा जा रहा है कि इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल अपना सरकारी आवास छोड़ देंगे. इस पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमने अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर उनसे कहा था कि वे सरकारी आवास न छोड़े. हालांकि, वो नहीं माने. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल अगले हफ्ते तक सरकारी आवास को खाली कर सकते हैं.

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने 15 सितंबर को ऐलान किया था. वो दो दिन बाद ही दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. जिसके चलते उन्होंने 17 सितंबर को अपना इस्तीफा उपराज्यपाल को सौंप दिया था.

मुख्य समाचार

असम में भूकंप के झटके, 5.9 रही तीव्रता

असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार...

भारत के एयरस्ट्राइक के बाद दोबारा खड़ा हो रहा लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना

7 मई 2025 को भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक में...

Topics

More

    असम में भूकंप के झटके, 5.9 रही तीव्रता

    असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार...

    ब्रिटेन: लंदन में इमिग्रेशन के खिलाफ प्रदर्शन, 1.50 लाख लोग हुए शामिल

    ब्रिटेन की राजधानी लंदन में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ....

    Related Articles