बिहार बोर्ड ने जारी किया 12वीं परीक्षा- 2025 का रिजल्ट, 86.50 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास

बिहार बोर्ड ने 12वीं परीक्षा-2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार इस परीक्षा में कुल 86.50 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं.

अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com और interbiharboard.com पर देखा जा सकता है. अगर आपको वेबसाइट पर अपना परीक्षा परिणाम देखने में मुश्किल हो रही है तो आप मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं.

बता दें कि बिहार बोर्ड इस साल भी कई राज्यों के बोर्ड से पहले 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया. बता दें कि बिहार बोर्ड पिछले कई सालों से अन्य बोर्ड की तुलना में सबसे पहले बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी कर रहा है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में कुल मिलाकर 33 प्रतिशत मार्क्स हासिल करना जरूरी है. अगर किसी छात्र को इससे कम मार्क्स मिलते हैं तो वह फेल माना जाता है. ऐसे छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होती है. जिससे वह अपना रिजल्ट सुधार सकें.

मुख्य समाचार

आईपीएल 2026 से पहले केकेआर ने अपने हेड कोच चंद्रकांत पंडित को हटाया

आईपीएल 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का...

Topics

More

    आईपीएल 2026 से पहले केकेआर ने अपने हेड कोच चंद्रकांत पंडित को हटाया

    आईपीएल 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का...

    Related Articles