बिहार के दरभंगा में पीएम मोदी को अपशब्द बोलने का मामला गरमा गया है. एक दिन पहले वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से पीएम मोदी को अपशब्द कहा गया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए रिजवी को गिरफ्तार कर लिया. मामले में शुक्रवार को भाजपा नेता प्रदर्शन कर रहे थे. पटना में कांग्रेस दफ्तर के बाहर भाजपा कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे. इस दौरान, भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले हैं.
रिजवी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सिंहवाड़ा थाने क्षेत्र के भपुरा गांव का रहने वाला है. वह सिमरी थाने में बंद है. उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी पिकअप ड्राइवर है. सिमरी थाने में केस दर्ज किया गया है.
मामले में भाजपा ने पटना के गांधी मैदान पुलिस थाने में एफआईआर के लिए शिकायती आवेदन दिया है. बता दें, भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल और भाजपा नेता कृष्ण सिंह ने राहुल गांधी के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी लेकिन उनके खिलाफ केस दर्ज नहीं हुआ है.