राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने किया उम्मीदवारों के नाम का एलान

बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर की तीन सीटों के लिए होने वाला राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. बीजेपी ने तीन में से एक सीट पर मुस्लिम को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही बीजेपी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नाम की सूची भी जारी कर दी. इससे पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी राज्यसभा चुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. इसके साथ ही एनसी ने दावा किया था कि चौथी सीट के लिए कांग्रेस के साथ उनकी बातचीत चल रही है.

बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. पोस्ट में बीजेपी ने लिखा, भारतीय जनता पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने जम्मू एवं कश्मीर में होने वाले तीन अलग-अलग अधिसूचना के द्विवार्षिक राज्य सभा चुनाव 2025 हेतु निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है. इस सूची में अधिसूचना-1 के तहत पार्टी ने गुलाम मोहम्मद मीर को अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि अधिसूचना 2 के लिए राकेश महाजन और अधिसूचना 3 के लिए सत पाल शर्मा को पार्टी ने राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. उम्मीदवारों के नाम का एलान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में किया गया है.

वहीं दूसरी ओर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने दो दिन पहले यानी 10 अक्टूबर को ही अपने तीन उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था. पार्टी ने विधानसभा चुनाव में हासिल हुई अपनी सीटों के आधार पर तीन उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके साथ ही चौथी सीट के लिए कांग्रेस से भी बातचीत करने की बात कही है.

मुख्य समाचार

राशिफल 12-10-2025: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष राशि- पराक्रम रंग लाएगा. रोजी रोजगार में तरक्की...

Topics

More

    राशिफल 12-10-2025: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष राशि- पराक्रम रंग लाएगा. रोजी रोजगार में तरक्की...

    Related Articles