संदेशखाली मामले में मचा हुआ है हंगामा! बीजेपी ने जारी की डॉक्यूमेंट्री

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के कथित रेप और उत्पीड़न के मामले पर हंगामा मचा हुआ है. संदेशखाली घटना को लेकर टीएमसी के साथ बढ़ती जुबानी जंग के बीच, बीजेपी ने गुरुवार को डॉक्यूमेंट्री जारी किया है. इस डॉक्यूमेंट्री के जरिए बीजेपी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर अपना हमला तेज करने की योजना बनाई है.

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार ‘द संदेशखली शॉक – द बिग रिवील’ नाम की डॉक्यूमेंट्री में महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को दर्शाया गया है. एक्स पर एक पोस्ट में, भाजपा ने बांग्ला में ममता बनर्जी से सवाल किया, ‘दीदी कि बोलो आरो कोतो ‘संदेशखली’. बीजेपी ने कहा है कि ये एक ऐसी सच्चाई जो लोगों को झकझोर देगी. डॉक्यूमेंट्री में सवाल किया गया है कि टीएमसी को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऐसी कितनी घिनौनी घटनाओं का सामना करना पड़ेगा.

बता दें कि संदेशखाली में कल एक और महिला ने गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है. यानी दो महिलाओं ने अब तक मामला दर्ज कराया है. इस बीच बंगाल डीजीपी राजीव कुमार ने संदेशखाली का दौरा किया है. शाहजहां को लेकर पूछे गए सवाल पर डीजीपी ने कहा कि जिन्होंने भी कानून तोड़ा है सभी गिरफ्तार होंगे. संदेशखाली मामले में आरोप है कि टीएमसी नेताओं द्वारा किसानों-गरीबों की जमीनों पर कब्जा किया गया है और महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया गया है. भारतीय जनता पार्टी, टीएमसी नेता शाहजहां समेत सभी आरोपी नेताओं की गिरफ्तारी की मांग कर रही है.

संदेशखाली मामले में आरोप यह भी है कि यहां महिलाओं के खिलाफ जितने भी अपराध हुए हैं, उन सबको टीएमसी नेताओं ने अंजाम दिया है. साथ ही इन सबका सरगना शाहजहां शेख है, जिसके पीछे ईडी पड़ी हुई है. मालूम हो कि शाहजहां शेख वही है, जिसने रेड के दौरान ईडी की टीम पर जानलेवा हमला करवाया था.

मुख्य समाचार

अहमदाबाद विमान हादसे में विजय रूपाणी की मौत, तमाम नेताओं ने जताया दुःख

गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत...

विज्ञापन

Topics

More

    अहमदाबाद विमान हादसे में विजय रूपाणी की मौत, तमाम नेताओं ने जताया दुःख

    गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तुरंत...

    Related Articles