Home ताजा हलचल बिहार: मुजफ्फरपुर में स्कूली बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में डूबी,...

बिहार: मुजफ्फरपुर में स्कूली बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में डूबी, 20 को बचाया गया-10 लापता

0
सांकेतिक फोटो

मुजफ्फरपुर| बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार (14 सितंबर) की सुबह बड़ा नाव हादसा हो गया. स्कूली बच्चों से भरी नाव बागमती नदी में डूब गई. स्थानीय लोगों की मदद से 20 के करीब बच्चों को बाहर निकाला गया. कुछ ने तैर कर जान बचा ली. वहीं 10 के आसपास लापता हैं. कहा जा रहा है कि नाव पर कुल 30 की संख्या के आसपास बच्चे सवार थे. हालांकि स्पष्ट आंकड़ों को लेकर अभी कोई कुछ नहीं बता रहा है.

यह घटना बेनीबाद ओपी क्षेत्र के मधुरपट्टी घाट के समीप की बताई जा रही है. लापता बच्चों की तलाश की जा रही है. मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची है. स्थानीय गोताखोर भी बच्चों की खोज में लगे हैं. नाव पर कुछ महिलाओं के भी होने की बात कही जा रही है. आधिकारिक पुष्टि के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. घटना के संबंध में नाविक ने बताया कि वो लोगों को नाव पर बैठाकर ला रहा था तब ही अचानक रस्सी टूटने की वजह से घटना हो गई. नाविक के अनुसार करीब 30 लोग सवार थे. उसने कहा कि कई लोग अभी लापता हैं. कुछ लोग पानी की तेज बवाह से नाव डूबने की बात कर रहे हैं.

वहीं इस घटना के संबंध में डीएसपी पूर्वी सहरियार अख्तर ने बताया कि पूरे मामले को लेकर पता लगाया जा रहा है. करीब 25 से 30 लोगों के नाव पर चढ़े होने की सूचना मिली है. सभी के परिजनों के आने के बाद ही नाव पर सवार लोगों की संख्या का पता चल पाएगा. करीब 20 लोगों को निकाला गया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि नाव पर 9वीं और 10वीं कक्षा के बच्चे सवार थे. बच्चों के साथ कुछ और लोग भी थे. बताया गया कि इस पार से उस पार जाने के लिए कोई साधन नहीं है. नाव ही सहारा है. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. बताया गया कि नाव से आना-जाना शॉर्टकट भी पड़ता है इसलिए लोग ज्यादा आना जाना इसी से करते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version