ताजा हलचल

सरकार में रहकर सपा को याद नहीं आता पीडीए: बसपा सुप्रीमो मायावती

मायावती

लखनऊ की रैली में सपा पर निशाना साधते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि, “जब समाजवादी पार्टी सत्ता में थी और ये स्मारक स्थल बनाए गए थे, तो उन्होंने स्थलों के रखरखाव के लिए पैसा खर्च नहीं किया.

जब वे सत्ता से बाहर हैं, तो वे मीडिया में खबर छपवा रहे हैं कि वे मान्यवर कांशीराम के सम्मान में संघोष्ठी करेंगे, लेकिन वे जब सरकार में रहते हैं तो ना उन्हें पीडीए याद आता है ना कांशीराम जी की जयंती और ना ही उनकी पुण्यतिथि. ये उनका दोहरा चेहरा है.”

Exit mobile version