Home ताजा हलचल केंद्रीय राज्यमंत्री निसिथ प्रामाणिक के काफिले पर हुए हमले की होगी सीबीआई...

केंद्रीय राज्यमंत्री निसिथ प्रामाणिक के काफिले पर हुए हमले की होगी सीबीआई जांच, हाई कोर्ट ने दिए आदेश

0
गृह-युवा मामले और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक

कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल में केंद्रीय राज्यमंत्री, गृह और खेल निसिथ प्रामाणिक के काफिले पर हुए हमले की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने इस मामले को गंभीर बताते हुए इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की बात कही.

गौरतलब है कि इसी साल फरवरी में गृह-युवा मामले और खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक के काफिले पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थकों ने हमला किया था. मंत्री कूचबिहार के दिनहाटा इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने जा रहे थे.

मंत्री के काफिले पर उस समय हमला किया गया जब वह एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने जा रहे थे. संपर्क किए जाने पर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि हमले में भाजपा के कई कार्यकर्ता घायल हो गए.

टीएमसी समर्थकों ने उन्हें काले झंडे दिखाए, जिसके बाद दोनों दलों के समर्थकों के बीच झड़पें शुरू हो गईं. सीसीटीवी फुटेज में दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो रही है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस लाठीचार्ज कर रही है.

प्रमाणिक के काफिले पर पिछले साल नवंबर में कूचबिहार के सिताई इलाके में हमला किया गया था और उस समय भाजपा ने आरोप लगाया था कि इस घटना में ‘टीएमसी से जुड़े गुंडे शामिल हैं.’ सत्तारूढ़ दल ने उस समय इस आरोप को ‘आधारहीन’ करार दिया था. पुलिस ने भी बांग्लादेश की सीमा से लगे उत्तरी बंगाल जिले में ऐसी किसी घटना से इनकार किया था.

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, पुलिस की मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री पर हुए हमले ने यहां के आम लोगों की स्थिति के बारे में बाया है. इस मामले में केंद्र सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. एसपी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाना चाहिए और डीजीपी के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.





NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version