बिहार विधानसभा चुनाव: एनडीए गठबंधन को नुकसान, राम विलास की पार्टी की प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन रद्द

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही एनडीए गठबंधन को नुकसान हुआ है. इसके कारण छपरा जिले की मढ़ौरा विधानसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रत्याशी सीमा सिंह के नामांकन को रद्द किया गया है. सीमा सिंह भोजपुरी फिल्मों में जानी-मानी अभिनेत्री रही हैं. हाल ही में चिराग पासवान की पार्टी से जुड़कर राजनीति में कदम रखा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीमा सिंह के नामांकन पत्र की जांच के वक्त कुछ तकनीकी खामियां पाई गईं. इसके कारण निर्वाचन अधिकारी ने उनके नामांकन को अमान्य घोषित कर दिया. सीमा सिंह का नामांकन रद्द होने के कारण मढ़ौरा सीट पर एनडीए को यहां पर नुकसान होने की संभावना है. यह सीट पहले चरण में मतदान को लेकर तय की गई है. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है.

आपको बता दें कि मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. यहां पर कड़ा मुकाबला होने की संभावना थी, लेकिन अब इस सीट पर सीमा सिंह का पर्चा खारिज हो चुका है. इससे एनडीए की स्थिति कमजोर हुई है. यहां पर सीधा मुकाबला आरजेडी और जनसुराज पार्टी के बीच ​देखने को मिलने वाला है. मढ़ौरा के आरजेडी प्रत्याशी जितेंद्र कुमार राय हैं. ये निवर्तमान विधायक हैं और बिहार सरकार में मंत्री भी हैं.

मुख्य समाचार

दिल्ली: सांसदों के फ्लैट में लगी भीषण आग, सामने आया वीडियो

शनिवार को दिल्ली में सांसदों के फ्लैट में...

Topics

More

    दिल्ली: सांसदों के फ्लैट में लगी भीषण आग, सामने आया वीडियो

    शनिवार को दिल्ली में सांसदों के फ्लैट में...

    Related Articles