छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर सीबीआई की छापेमारी, महादेव बेटिंग ऐप मामले में कार्रवाई

बुधवार सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घर पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की. बताया जा रही है कि सीबीआई की टीम ने पूर्व सीएम के रायपुर और भिलाई स्थित घरों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने भी पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर छापेमारी की थी. ये कार्रवाई महादेव बेटिंग ऐप मामले में की जा रही है. महादेव बेटिंग ऐप मामला हजारों करोड़ रुपये की ठगी से जुड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह सीबीआई के अधिकारी भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थिर आवास पर पहुंचे.

रायपुर और भिलाई स्थित घरों पर सीबीआई की रेड पड़ने के बाद पूर्व सीएम बघेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया गया. जिसमें लिखा गया, अब सीबीआई आई है. आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने वाली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक के लिए गठित ड्राफ़्टिंग कमेटी की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. उससे पहले ही सीबीआई रायपुर और भिलाई स्थिर घर पर पहुंच गई है.

बता दें कि महादेव बेटिंग ऐप को अब बंद किया जा चुका है. इस ऐप के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी की जाती थी. इस ऐप पर यूजर्स पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स जैसे नाम रखकर लाइव गेम खेलते थे. इसी ऐप के माध्यम से क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे मैचों और चुनावों में अवैध सट्टेबाजी भी की जाती थी. अवैध सट्टे के नेटवर्क के माध्यम से ही इस ऐप का जाल तेजी से फैलना शुरू हुआ था. जिसके लिए सबसे ज्यादा अकाउंट छत्तीसगढ़ में ही खोले गए थे. इस ऐप से धोखाधड़ी के लिए पूरी तैयारी की गई थी.

बता दें कि महादेव बेटिंग ऐप को कई ब्रांच से संचालित किया जाता था. हर ब्रांच को सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल फ्रेंचाइजी के रूप में सेल करते थे. इस ऐप पर यूजर को सिर्फ शुरू में फायदा होता था लेकिन बाद में उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता था. यूजर्स से किए गए फायदे का 80 प्रतिशत भाग दोनों अपने पास रखते थे. ये सट्टेबाजी ऐप रैकेट एक ऐसी मशीनरी की तरह काम करता था, जिसका एल्गोरिदम ये तय करता था कि ऐप में पैसा लगाने वाले 30 प्रतिशत ग्राहक ही खेल में जीत हासिल कर पाएं.

मुख्य समाचार

सीएम धामी के निर्देश पर मिलावटखोरी पर सख्त कार्रवाई, राज्यभर में विशेष अभियान शुरू

देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देशों पर...

शारदीय नवरात्रि 2025: तीसरे दिन ऐसे करे मां चंद्रघंटा की पूजा, जानें विधि और कथा

नवरात्रि का तीसरा दिन मां चंद्रघंटा को समर्पित है....

राशिफल 24-09-2025: आज कैसा रहेगा सभी राशियों का दिन, जानिए

मेष- जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरी चाकरी की...

Topics

More

    राशिफल 24-09-2025: आज कैसा रहेगा सभी राशियों का दिन, जानिए

    मेष- जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरी चाकरी की...

    Related Articles