Home ताजा हलचल सीबीआई ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को किया तलब,...

सीबीआई ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को किया तलब, जानिए पूरा मामला

0
जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक

सीबीआई ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को एक मामले में हुए घोटाले को लेकर तलब कर लिया है. सीबीआई ने उन्हें समन भेजकर केंद्रशासित प्रदेश में हुए कथित बीमा घोटाले के सिलसिले में कुछ सवालों का जवाब देने को कहा है.

इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए मलिक ने ‘न्यूज एजेंसी’ से कहा कि सीबीआई ने ‘कुछ स्पष्टीकरण’ के लिए यहां एजेंसी के अकबर रोड स्थित गेस्टहाउस में उपस्थित होने को कहा है. हालांकि सीबीआई की तरफ से इस दावे की पुष्टि नहीं हुई है.

जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सीबीआई के समन को लेकर पुष्टि की है. उन्होंने कहा, ‘‘वे कुछ स्पष्टीकरण चाहते हैं, जिसके लिए मेरी उपस्थिति चाहते हैं. मैं राजस्थान जा रहा हूं, इसलिए मैंने उन्हें 27 से 29 अप्रैल की तारीख दी हैं, जब मैं उपलब्ध रहूंगा.’’ सीबीआई ने कथित घोटाले के सिलसिले में पिछले साल उनसे पूछताछ की थी.

बीमा योजना से जुड़ा है मामला
केंद्रीय एजेंसी ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक समूह चिकित्सा बीमा योजना के ठेके देने में और जम्मू कश्मीर में कीरू जलविद्युत परियोजना से जुड़े 2,200 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के मलिक के आरोपों के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की थीं.

2018 में राज्यपाल बनाकर भेजा था जम्मू कश्मीर
सत्यपाल मलिक को 2018 में बतौर राज्यपाल जम्मू-कश्मीर भेजा गया था. मलिक के कार्यकाल में ही केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा दिया था. इसके बाद उन्हें बतौर राज्यपाल मेघालय भेज दिया गया था, लेकिन इस बीच उन्होंने दावा किया था कि उन्हें 23 अगस्त, 2018 से 30 अक्टूबर, 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version