Home एक नज़र इधर भी साहब का मोबाइल पी गया 15 लाख लीटर पानी! जानिए पूरा मामला

साहब का मोबाइल पी गया 15 लाख लीटर पानी! जानिए पूरा मामला

0

छत्तीसगढ़ के एक फूड इंस्पेक्टर की नौकरी उसके अपने ही फोन के कारण चली गई है. अफसरशाही के नशे में डूबे इस फूड इंस्पेक्टर ने ऐसा कारनामा किया है कि हर कोई इसकी जमकर आलोचना कर रहा है.

इस भीषण गर्मी में जहां कई जगहों पर लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है, वहां इस फूड इंस्पेक्टर साहब ने एक डैम को सिर्फ इसलिए खाली करवा दिया, क्योंकि उनका फोन उसमें गिर गया था और उन्हें वो फोन किसी भी कीमत पर चाहिए थे.

इस घटना के सामने आने पर सरकार ने आरोपी फूड इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार कोयलीबेड़ा प्रखंड के फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास सोमवार को छुट्टी मनाने खेरकट्टा-परलकोट डैम पर गए थे. इस दौरान फूड इंस्पेक्टर का मंहगा फोन डैम के 15 फीट गहरे पानी में गिर गया. इसके बाद विश्वास ने वहां मौजूद कर्मचारियों को उनका फोन खोजने का आदेश दिया, लेकिन उन्हें फोन नहीं मिला.

खाली करवा दिया डैम
इसके बाद राजेश विश्वास ने कर्मचारियों को डैम का पानी निकालने का आदेश दे दिया. डैम में कई लाख लीटर पानी भरा था. इस पानी का इस्तेमाल सिंचाई और स्थानीय लोगों के लिए किया जाना था, लेकिन अफसाही के नशे में डूबे राजेश विश्वास ने बिना सोचे-समझे डैम से पानी निकलवाना शुरू कर दिया. एक हाई पावर पंप लाया गया, जिससे लगातार चार दिनों तक पानी निकाला जाता रहा है. आखिरकार गुरुवार सुबह साहब का फोन मिला और डैम से पानी निकालना बंद किया गया.

फूड इंस्पेक्टर के इस कारनामे की जानकारी जब सामने आई तो उन्हें सस्पेंड करने का आदेश जारी किया गया. जिला कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि फूड इंस्पेक्टर ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए, भीषण गर्मी में, बिना किसी के अनुमति के बगैर डैम से 21 लाख लीटर पानी बहा दिया है. इस अशोभनीय हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. इसलिए राजेश विश्वास को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version