Home ताजा हलचल बेहोश महिला कॉन्स्टेबल की तुरंत मदद के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री शिंदे, वीडियो...

बेहोश महिला कॉन्स्टेबल की तुरंत मदद के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री शिंदे, वीडियो वायरल

0
सीएम एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने राज्य की समस्याओं को लेकर संवेदनशीलता और सहानुभूति का परिचय दिया. इसको लेकर एक ऐसी घटना सामने आई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. ऐसे में लोग शिंदे की खूब तारीफ कर रहे हैं. दरअसल कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर ड्यूटी पर तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल गर्मी की वजह से बेहोश हो गई. शिंदे महिला को देख तो तुरंत रुक गए और उसे पानी ऑफर किया. इसके बाद कुर्सी पर बैठाया औऱ अपनी टीम को तुरंत निर्देश दिया कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जाए.

बुधवार को एकनाथ शिंदे मॉनसून के दौरान आपदा से राहत-बचाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए ठाणे कलेक्टर ऑफिस में विशेष बैठक रखी थी. बैठक के बाद वे वहां से जा रहे थे तभी उनकी नज़र घायल महिला पर पड़ी. यह देखते ही वह तुरंत रुक गए और कुर्सी मंगवाई. मौके पर मौजूद एक पार्टी कार्यकर्ता ने कहा, भीड़ की वजह से महिला कॉन्स्टेबल को दिक्कत हुई और वह गिर गई. इसके बाद उसे हल्की-फुल्की चोट भी आ गई.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version