लोकसभा चुनाव 2024: कन्हैया कुमार ने उत्तर पूर्वी दिल्ली दाखिल किया नामांकन, मनोज तिवारी से है मुकाबला

सोमवार (6 मई) को कांग्रेस नेता और जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से है. मनोज तिवारी पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. कन्हैया कुमार के नामांकन में आप, कांग्रेस और सीपीआईएम समेत इंडिया गठबंधन के कई राजनीतिक गुटों के नेता अपना समर्थक जताने के लिए मौजूद रहे.

बता दें कि इससे पहले 2019 में कन्हैया कुमार बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे लेकिन इस चुनाव में वह बीजेपी के गिरिराज सिंह से हार गए थे. इस चुनाव में वह सीपीआई के टिकट पर चुनावी मैदान में थे. लेकिन उन्हें चार लाख से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. कन्हैया कुमार को 267917 वोट मिले थे, जबकि गिरिराज सिंह के पक्ष में 68757 मत पड़े थे.

सोमवार को नामांकन करने से पहले कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार ने पूजा की. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की. जिसमें वह पूजा करते नजर आ रहे हैं. साथ ही वह सभी धर्म गुरुओं से आशीर्वाद लेते भी देखे जा सकते हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आज, मेरा नामांकन दाखिल करने से पहले, सभी धर्मों के गुरुओं ने मुझे संविधान की प्रस्तावना दी और मेरे लिए प्रार्थना की और मुझे आशीर्वाद दिया. यह हमारा भारत है. यह हमारा संविधान है. ‘सर्व धर्म सम भाव’. मैं अपना जीवन बलिदान कर दूंगा.।” इस भारत और इसके संविधान की रक्षा के लिए.’

मुख्य समाचार

राशिफल 16-09-2024: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष- मन परेशान रहेगा. यात्रा में कष्ट संभव है....

Topics

More

    राशिफल 16-09-2024: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष- मन परेशान रहेगा. यात्रा में कष्ट संभव है....

    इंग्लिश चैनल को पार करते समय एक प्रवासी नाव डूबी, आठ लोगों की मौत

    पेरिस|.... फ्रांस से ब्रिटेन जाने की कोशिश में इंग्लिश...

    Related Articles