इंडी गठबंधन को कांग्रेस ने दिया झटका! इस पार्टी से तोड़कर किया अकेले चुनाव लड़ने का फैसला

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे और गठबंधन को लेकर अहम बयान दे दिया है. हर कोई जानना चाहता है कि कांग्रेस किसे दिल्ली में अपना मुख्यमंत्री चेहरा बनाएगी. हालांकि, यादव ने साफ किया कि चुनाव में जीत के बाद ही कांग्रेस सीएम फेस सामने लाती है. जैसा हर राज्यों में करते हैं, ठीक वैसा ही यहां भी करेंगे.

देवेंद्र यादव ने कहा कि हम कभी भी पहले से कुछ भी घोषित नहीं करते हैं. हम प्रदेश की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद ही हम विधायक दल के नेता का चयन करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का किसी भी दल से कोई गठबंधन नहीं है. कांग्रेस प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने दोबारा जोर देते हुए साफ कर दिया कि दिल्ली में हमारा कोई गठबंधन नहीं है. हम चुनाव अकेले ही लड़ेंगे.

बता दें, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल है. चुनाव में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान करके कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका दिया है.

देवेंद्र यादव ने दिल्ली में कांग्रेस की रणनीति और चुनाव की तैयारियों पर बात की. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को जीत के लिए अच्छी रणनीति और चुनावी तैयारी पर चर्चा की. उन्होंने भरोसा जताया कि कांग्रेस दिल्ली के लोगों के समर्थन से प्रचंड जीत दर्ज करेगी.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी भी एक्टिव हो गई है. आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों को जगह दी है.

मुख्य समाचार

बेटिंग ऐप केस में ईडी की पूछताछ पर बोले विजय देवरकोंडा: सिर्फ स्पष्टीकरण मांगा गया था

प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय देवेरकोंडा को 6 अगस्त...

Topics

More

    2019 के बाद पहली बार चीन जाएंगे पीएम मोदी, SCO समिट में लेंगे हिस्सा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर 2025...

    Related Articles