आबकारी घोटाला: सीएम केजरीवाल की रिहाई वाली याचिका पर दिल्ली कोर्ट ने अपना फैसला रखा सुरक्षित

दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया, जिसमें उन्होंने ‘आबकारी घोटाले’ से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए अपनी रिहाई की मांग की है. बहस के दौरान केजरीवाल की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने मनीष सिसोदिया का जिक्र किया और कहा, “उनके मामले में सौ करोड़ पर अदालत ने कहा था कि ये डिबेट का मैटर है. ये कहना कि सिसोदिया को ज़मानत नहीं मिली, लिहाज़ा मैं गिरफ़्तारी को चुनौती नहीं दे सकता, ग़लत होगा.”

सिंघवी ने आगे कहा, “मान लीजिए कि किसी को रिश्वत लेते पकड़ा गया हो. ऐसे में क्या पीसी एक्ट या इनकम टैक्स एक्ट लगेगा या फिर ईडी पीएमएलए लेकर कूद जाएगी. ये मनी लाउंड्रिंग का मामला कैसे हो सकता है.”

सिंघवी- इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वो (केजरीवाल) मनी लाउंड्रिंग में शामिल थे. ये सोचा भी नहीं जा सकता कि दिल्ली सीएम हवाला सम्भाल रहे थे.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट से कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ‘आबकारी घोटाले’ के ‘सरगना’ एवं ‘षडयंत्रकारी’ हैं और इसके पास उपलब्ध सामग्री के आधार पर यह मानने के कारण हैं कि वह धनशोधन के अपराध के दोषी हैं.

‘घोटाले’ से जुड़े धनशोधन मामले में एजेंसी द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) नेता की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका का विरोध करते हुए, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि राजनीतिक दल, जो अपराध की आय का ‘प्रमुख लाभार्थी’था, ने केजरीवाल के माध्यम से अपराध किया है।

मुख्य समाचार

महाराजगंज: डीएम की ऑनलाइन मीटिंग में चला अश्लील वीडियो, हड़कंप के बाद FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में सोमवार को शिक्षा...

धराली आपदा: खराब मौसम से रेस्क्यू रुका, तबाही की पड़ताल करेंगे 7 वैज्ञानिक

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 5 अगस्त की विनाशकारी...

Topics

More

    Related Articles