0

देहरादून| उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार नए कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं और कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है. राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 7% तक करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 37 पहुंच गई है. चिंता की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच की संख्या सीमित है और प्रदेश में केवल 300 जांचें ही रोजाना हो पा रहीं हैं.

कोरोना के एक्टिव केस उत्तराखंड के साथ-साथ अलग-अलग राज्यों में भी अपने पैर पसार रहे हैं, जिसको लेकर हरियाणा सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. लेकिन, उत्तराखंड में सरकार का मानना है कि अभी एक्टिव देशों की संख्या कम है, और ऐसी अभी कोई जरूरत नहीं है. मंत्री धन सिंह रावत का यह भी कहना है कि प्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी, और भारत सरकार की जो भी गाइडलाइन होगी, उसका पालन कराया जाएगा.

बढ़ते कोरोना के मामलों ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आम लोगों की चिंताएं बढ़ा दीं हैं. डॉक्टर्स कोविड की जागरूकता के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन करने और मास्क का उपयोग करने की सलाह आम लोगों को दे रहे हैं. बता दें कि 22 एवं 23 अप्रैल को गंगोत्री और यमनोत्री के कपाट खुलेंगे. वहीं, 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा की विधिवत शुरुआत हो जाएगी.

इस बीच चार धाम यात्रा तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. खासकर रास्तों में लगने वाले जाम व वैकल्पिक मार्गों पर भी फोकस किया जा रहा है. रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ एनएच व केदारनाथ एनएच को आपस में जोड़ने वाला जर्जर पुल की रिपेयरिंग का कार्य जारी है. बता दें कि करीब 60 साल पहले बना बेलनी पुल अब काफी जर्जर हो चुका था.

वहीं, बीते वर्ष से पुल की स्थिति को देखते हुए इससे केवल छोटे वाहन ही गुजरते हैं. ऐसे में इस वर्ष प्रशासन बेलनी पुल की रिपेयरिंग में जुटा हुआ है. रिपेयरिंग के बाद बेलनी पुल से 22 सीटर गाड़ियां व एम्बुलेंस आसानी से गुजर सकते. एसपी रुद्रप्रयाग विशाखा अशोक भदाणे का कहना है कि यात्रा से पहले बेलनी पुल की रिपेयरिंग का कार्य पूर्ण करवा लिया जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version