ताजा हलचल

द्वारका पुलिस ने 18 बांग्लादेशी सहित 29 विदेशियों को किया डिपोर्ट

दिल्ली| द्वारका पुलिस ने 29 विदेशियों को डिपोर्ट किया है. ये विदेशी अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और इन्हें दिल्ली के द्वारका इलाके से पकड़ा गया था. इनमें से 18 बांग्लादेशी, नाइजीरियाई और म्यांमार के रोहिंग्या शामिल हैं.

ये सभी लोग बिना वैध वीजा के भारत में रह रहे थे, जैसा कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है.

दिल्ली पुलिस ने इन विदेशियों को हिरासत में लेकर जांच-पड़ताल की और फिर डिपोर्ट करने की कार्यवाही की. इनमें से कुछ नाबालिग भी शामिल थे. इन सभी को डिटेंशन सेंटर में रखा गया था और फिर उनके संबंधित देशों में वापस भेज दिया गया.

Exit mobile version