Home ताजा हलचल असम के सोनितपुर में भूकंप, 4.4 रही तीव्रता

असम के सोनितपुर में भूकंप, 4.4 रही तीव्रता

0
सांकेतिक फोटो

सोमवार को असम के सोनितपुर में भूकंप आया है, जिससे लोगों को हड़कंप मच गया. धरती हिलते ही लोग डर गए और घर से निकलकर खुले आसमान के नीचे आ गए. हालांकि, अभी तक कहीं से किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. आपको बता दें कि रविवार को भी देश के राज्यों में भूकंप के झटके लगे थे.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, असम के सोनितपुर में आज सुबह 8.03 बजे अचानक से धरती हिलने लगी. भूकंप की तीव्रता रिएक्ट पैमाने पर 4.4 आंकी गई है. जब भूकंप आया था तब लोग सो कर उठे थे या फिर ऑफिस निकलने की तैयारी कर रहे थे. भूकंप के झटके आते ही लोग अपने परिवार के साथ घरों से बाहर आ गए. भूकंप की तीव्रता ज्यादा थी, जिससे लोग भयभीत हो गए.

आपको बता दें कि पाकिस्तान में रविवार को भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 थी. पाक के साथ ही भूकंप का असर भारत में भी देखने को मिला था. जम्मू कश्मीर, पंजाब और हरियाणा की धरती हिली थी. बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान के बीच सीमा क्षेत्र में भूकंप का केंद्र स्थित था.

आपको बता दें कि पिछले दिनों भूकंप ने तुर्की और सीरिया को बर्बाद कर दिया था. भूकंप का सबसे ज्यादा तुर्की में देखने को मिला रहा है. वहां कई लोगों की जान चली गई और कई इमारतें देखते ही देखते धराशयी हो गई थी.





NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version