Home ताजा हलचल पश्चिम बंगाल एसएससी घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, पार्थ चटर्जी समेत...

पश्चिम बंगाल एसएससी घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, पार्थ चटर्जी समेत कई लोगों के यहां छापेमारी-20 करोड़ रुपए मिले

0
फोटो साभार ANI

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबी-एसएससी) और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड में एक भर्ती घोटाले से जुड़े विभिन्न परिसरों में तलाशी अभियान चला रहा है. जिन लोगों की तलाश की जा रही है, उनमें बंगाल में ममता बनर्जी सरकार में मौजूदा मंत्री पार्थ चटर्जी शामिल हैं.

पार्थ चटर्जी के अलावा ईडी शिक्षा राज्य मंत्री परेश सी अधिकारी, टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य, पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी, पीके बंदोपाध्याय, टीचरों की नौकरी बेचने में एजेंट चंदन मंडल, पार्थ भट्टाचार्य के दामाद कल्याणमय भट्टाचार्य, कल्याणमय भट्टाचार्य के रिश्तेदार कृष्णा सी अधिकारी, पश्चिम बंगाल केंद्रीय विद्यालय सेवा आयोग के सलाहकार डॉ. एसपी सिन्हा, पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली, पश्चिम बंगाल केंद्रीय विद्यालय सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष सौमित्र सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग के उप निदेशक आलोक कुमार सरकार के यहां छापेमारी कर रही है.

तलाशी अभियान के दौरान ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के आवासीय परिसर से लगभग 20 करोड़ रुपए कैश बरामद किए, जो पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी है. केंद्रीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि 20 करोड़ कैश एसएससी घोटाले के अपराध की आय होने का संदेह है. प्राथमिक विद्यालय में गैर-शिक्षण कर्मचारियों, शिक्षण कर्मचारियों और शिक्षकों की अवैध नियुक्ति से जुड़े मामले में ईडी धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) के तहत मामलों की जांच कर रहा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version