राज्यसभा की 6 रिक्त सीटों के लिए चुनाव की घोषणा, इस दिन होगा मतदान-जानिए कब आएगा नतीजा

महाराष्ट्र और झारखंड में हाल ही में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अभी तक शपथ नहीं ली है. इस बीच भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की 6 रिक्त सीटों के लिए भी अधिसूचना जारी दी. मंगलवार (26 नवंबर) को जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि राज्यसभा की 6 रिक्त सीटों के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा. बता दें कि देश के किसी ना किसी कोने में हर साल चुनाव होते हैं. जिन्हें कराने की जिम्मेदारी भारत निर्वाचन आयोग की होती है.

कब जारी होंगे राज्यसभा चुनाव के नतीजे
बता दें कि चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 6 सीटों पर 20 दिसंबर को मतदान कराने का ऐलान किया है. जबकि चुनावी नतीजे भी इसी दिन यानी 20 दिसंबर को ही जारी कर दिए जाएंगे. बता दें कि राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल 6 साल का होता है, लेकिन लोकसभा के सदस्यों का कार्यकार पांच वर्ष का होता है. संसद के उच्च सदन राज्यसभा को कभी भंग नहीं किया जाता लेकिन लोकसभा को भंग किया जा सकता है.

किस राज्य की कितनी सीटों पर होगा चुनाव
बता दें कि राज्य सभा की जिन 6 सीटों के लिए 20 दिसंबर को चुनाव होगा उनमें आंध्र प्रदेश की तीन सीटें शामिल हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, हरियाणा और ओडिशा की भी एक-एक सीट पर अगले महीने चुनाव कराए जाएंगे. बता दें कि ये सभी 6 सीटें मौजूदा सांसदों के इस्तीफे के बाद खाली हुई हैं.

राज्य सभा में हैं 250 सीटें
वर्तमान में राज्यसभा में कुल 250 सीटें हैं. इनमें से 238 सीटों के लिए अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव होगा है. जबकि 12 सदस्यों का चयन भारत के राष्ट्रपति द्वारा नाम- निर्देशित किए जाते हैं. वहीं लोकसभा के 445 में से 243 सीटों पर चुनाव जनता के मत के माध्यम से होता है वहीं दो सीटों के लिए सदस्यों का चयन राष्ट्रपति के द्वारा किया जाता है.

मुख्य समाचार

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के विमान...

दिल्ली हाईकोर्ट परिसर से नहीं मिली कोई संदिग्ध चीज

दिल्ली हाईकोर्ट में शुक्रवार सुबह बम की खबर मिलने...

Topics

More

    मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

    शुक्रवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के विमान...

    दिल्ली हाईकोर्ट परिसर से नहीं मिली कोई संदिग्ध चीज

    दिल्ली हाईकोर्ट में शुक्रवार सुबह बम की खबर मिलने...

    Related Articles