दिल्ली से इंदौर आ रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

दिल्ली से इंदौर आ रहे एक निजी एयरलाइन के विमान को एक इंजन में तकनीकी खराबी की सूचना के बाद यहां देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर शुक्रवार को एहतियातन उतारा गया और इसमें सवार सभी 161 यात्री सुरक्षित हैं. हवाई अड्डे के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी.

हवाई अड्डे के निदेशक विपिनकांत सेठ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘एयर इंडिया एक्सप्रेस के दिल्ली से इंदौर आ रहे विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी की सूचना मिलने पर हमने तमाम एहतियात बरतते हुए इस वायुयान को इंदौर के हवाई अड्डे पर सुबह 09:55 बजे उतारा. निर्धारित समय के मुताबिक इस विमान को सुबह 09:35 बजे इंदौर हवाई अड्डे पर उतरना था.’

उन्होंने बताया कि उड़ान संख्या आईएक्स 1028 वाले इस विमान का चालक दल और इसमें सवार सभी 161 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. सेठ ने बताया कि विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को ‘पैन-पैन’ संकेत भेजा, जिसके बाद मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत हवाई अड्डे पर अग्निशमन और चिकित्सा के इंतजाम किए गए.

‘पैन-पैन’, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्य संकेत है जिसका इस्तेमाल समुद्री और हवाई रेडियो संचार में किया जाता है. विमानन क्षेत्र में इसका मतलब होता है कि स्थिति गंभीर है और तुरंत मदद की जरूरत है, लेकिन यह स्थिति विमान में सवार लोगों की जिंदगी पर सीधे खतरे से नहीं जुड़ी है. जब कोई पायलट ‘पैन-पैन’ संकेत भेजता है, तो इसका मतलब होता है कि चालक दल को एटीसी या ‘ग्राउंड सर्विस’ से तुरंत मदद चाहिए.

मुख्य समाचार

Topics

More

    राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की बढ़ी मुश्किलें, लुक आउट नोटिस जारी

    मुंबई| मुंबई पुलिस की आर्थिक शाखा ने बॉलीवुड अभिनेत्री...

    Related Articles